शिवपुरी- शहर की समाजसेवी आरती शैलेंद्र जैन ने अपने बेटे के जन्मदिन पर कोई समारोह आयोजित नही किया। बल्कि शहर के फतेहपुर स्थित मंगलम शिवपुरी द्वारा संचालित सी डबल्यू एस एन छात्रावास में जाकर वहां पढने वाले बच्चों जो की नेत्रहीन, विकलांग है उनके साथ अपनी खुशियों को साझा किया उन्होंने वहां जाकर बच्चो को स्वल्पाहार कराया एवं पेड़ पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं साथ ही पर्यावरण को साफ सुधरा व संतुलित बनाए रखने में इनका विशेष योगदान रहता है।
इसी संदेश को लेकर आर्यन ने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण किया जिसमे उनके द्वारा सात पौधे रोपे गए जिसमे एडवोकेट रेणु शर्मा एवं संगीता चौहान भी उपस्थित रही समाजसेवी आरती शैलेंद्र जैन के पुत्र आर्यन ने पौधरोपण के बाद अपील भी की कि पर्यावरण सुधारने की दिशा में पौधारोपण जरूरी है। कोरोनाकाल में हमें आक्सीजन का महत्व पता चला है और पेड़ पौधों से ही हमें आक्सीजन मिलती है इसलिए अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसे संरक्षित करने का भी संकल्प लें। हम प्रकृति से बहुत कुछ लेते हैं तो हमारा भी नैतिक दायित्व बनता है कि प्रकृति को हम कुछ दें।
No comments:
Post a Comment