Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 5, 2024

प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान से नगर पालिका द्वारा नगर को किया जा रहा है जल भराव मुक्त



शिवपुरी।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति गायत्री शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ केशव सिंह सगर के निर्देशन में विशेष सफाई अभियान नगर के विभिन्न वार्डो में प्रतिदिन चलाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन विशेष वार्ड के कालोनियों में नाली सफाई,झाडू तथा वर्षाकाल के दौरान जल भराव क्षेत्रों से पानी निकासी के लिये सम्बंधित वार्ड के   सभी सफाई दरोगा कार्य करा रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में दरोगा सुनील कोडें, वार्ड क्रमांक 19 में दरोगा मनोज लाहोरी, वार्ड क्रमांक 24 में दरोगा विजय लोट, वार्ड क्रमांक 30 में दरोगा सुनील खरे, वार्ड क्रमांक 35 में दरोगा राजेश गेंचर, वार्ड क्रमांक 36 में दरोगा बुदधमल खरे ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा के निर्देशन में साफ-सफाई करवाई गई तथा वर्षाकाल में जलभराव को रोकने के लिये पुलिया, नालियां साफ करवाई गई। सफाई के पश्चात वार्ड वासियों तथा संबंधित वार्ड के पार्षद द्वारा सफाई कराये जाने का प्रमाणीकरण लिया गया। निकाय द्वारा इस अभियान के दौरान मुख्यत: जलभराव क्षेत्रों में वरसात का पानी न भरे इस पर ध्यान केन्द्रीत किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विजयपुरम कालोनी, कृष्णपुरम, वर्मा कालोनी, आर्दश नगर कालोनी, महल सराय, पुरानी शिवपुरी, सईसपुरा, आसमानी माता मंदिंर, फिजिकल, कोतवाली से संजय कालोनी तक, करौंदी कालोनी,झीगुरा कालोनी से आईपीएस स्कूल तक आदि स्थानों पर सफाई करवाई गई जिसमें कि पार्षदगण, जनप्रतिनिधि सम्मीलित हुये।

सावरकर पार्क से लेकर झांसी तिराहे डिवाईडर में लगाए जाऐंगें पौधे : सीएमओ डॉ.के.एस.सगर
अभियान के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ केशव सिंह सगर ने लोगों से साफ-सफाई बनाये रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। इसी दौरान आज दिनांक 05.07.2024 को नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने वार्ड क्रमांक 19,में स्थान सावरकर पार्क से झासी तिराहे तक रोड के डिवाईडर में पौधे लगाकर पर्यावरण सहेजने के लिये दुकानदारों को प्रेरित किया एवं शहर के अन्य पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण हेतु गडडा खुदाई का कार्य किया जा रहा है जिससे आगामी दिवस में पौधारोपण अधिक से अधिक किया जा सके। पौधारोपण के दौरान पार्क प्रभारी श्री अजय धौलपुरिया सहायक पार्क प्रभारी श्री मनीष शर्मा सहायक पार्क प्रभारी श्री संजय करोसिया,श्री आशाराम धाकड,श्री पंकज शर्मा सहित नगर पालिका कर्मचारी व वार्ड वासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment