Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 6, 2024

दून स्कूल में विज्ञान और तकनीक की नई ऊँचाइयों के साथ रोबोटिक्स एवं एआई लैब और वीआर सेटअप की स्थापना


शिवपुरी-
दून स्कूल हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहा है और इसके लिए लगातार नई तकनीक और सुविधाएं अपने परिसर में लेकर आ रहा है। इसी क्रम में स्कूल ने हाल ही में स्टीमरोबो टैक्नोलॉजिस प्रा.लि. नई दिल्ली के साथ मिलकर स्कूल में  रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लैब और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) सेटअप की स्थापना की है।

दून स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान ने बताया कि इस नई लैब और वीआर सेटअप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और प्रायोगिक सीखने के अवसरों को बढ़ावा देना है। यहां छात्र विभिन्न रोबोटिक्स परियोजनाओं पर काम करके, एआई के सिद्धांतों को समझकर और वीआर तकनीक का अनुभव करके अपनी तकनीकी क्षमताओं को निखार सकेंगे। नई लैब और वीआर सेटअप के माध्यम से छात्रों को आधुनिक तकनीकियों के प्रयोगात्मक ज्ञान का अवसर मिलेगा। इस पहल से छात्रों को रोबोटिक्स, कोडिंग, एआई, और वीआर जैसी उन्नत तकनीकियों को न सिर्फ समझने, बल्कि उन्हें प्रायोगिक रूप से लागू करने का भी मौका मिलेगा। हम आशा करते हैं कि इस नई लैब और वीआर सेटअप से हमारे छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई दिशाएँ मिलेंगी और वे भविष्य में उन्नति की नई ऊँचाइयाँ छुएंगे।

No comments:

Post a Comment