शिवपुरी- मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले के प्रदेश में मप्र कांग्रेस के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में जिला मुख्यालय शिवपुरी पर भी जिला कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मप्र के चिकित्सा मंत्री का इस्तीफा और मामले में जांच की मांग जिला कंाग्रेस कमेटी के द्वारा की गई। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, पूर्व विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, रामजीलाल कुशवाहा अनिल उत्साही, राजकुमार शाक्य, पुरुषोत्तम रावत ने केंद्र की मोदी सरकार एवं मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के विरोध में अपने ओजस्वी विचार सभी कार्यकर्ताओं एवं शहरवासियों के समक्ष रखें और मांग रखी कि मध्यप्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जावे।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल से जारी निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर मध्यप्रदेश में अस्तित्व विहीन नर्सिंग कॉलेज घोटाले के विरोध में जिला मुख्यालय पर रोटरी क्लब चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां सौंपे गए ज्ञापन में चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान,तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबड़े के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग भी की गई। इस धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन में विशेष रूप से उपस्थित रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जिनेश जैन, सह सचिव बीएस राजपूत के.के. शिवहरे, शंकर लाल कुशवाहा मनपुरा, करैरा से पुरुषोत्तम रावत, गजेंद्र सिंह गुर्जर, बद्री जाटव, कोलारस से मोहन अग्रवाल, सतीश धाकड़, मुन्नालाल सुमन, शिवपुरी से महेंद्र जैन भैयन, पुनीत शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान, सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र खटीक, पुनीत शर्मा, लक्षेंद्र शर्मा, पार्षदगण ललित सेन, पप्पू गुप्ता, राशिद खान, सरवन लाल धाकड़ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment