Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 6, 2024

कवि, कविता और विमर्श शीर्षक को लेकर नई कविता पर चर्चा आज



शिवपुरी।
कवि, कविता और विमर्श शीर्षक के तहत 7 जुलाई रविवार को दोपहर तीन बजे स्थानीय दुर्गा मठ शिवपुरी में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। म.प्र. प्रगतिशील लेखक संघ और मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्थानीय इकाईयों के इस संयुक्त आयोजन में ग्वालियर—चंबल संभाग के नई कविता के दो उभरते हुए युवा कवि श्रीमती नेहा नरूका (ग्वालियर) और अरबाज़ ख़ान (अशोकनगर) जहां अपनी रचना प्रक्रिया के साथ प्रतिनिधि कविताओं का पाठ करेंगे, तो वही उनकी कविताओं पर चर्चा भी होगी। 

जिसमें स्थानीय रचनाकार कहानीकार प्रमोद भार्गव, नवगीतकार विनय प्रकाश जैन नीरव, नाटककार दिनेश वशिष्ट और ध्रुव उपमन्यु आमंत्रित कवियों की कविताओं पर अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता का उत्तरदायित्व प्रोफ़ेसर पुनीत कुमार संभालेंगे और मुख्य अतिथि की हैसियत से गज़़लकार और व्यंग्यकार डॉ. महेन्द्र अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। म.प्र. प्रगतिशील लेखक संघ इकाई शिवपुरी के सचिव लेखक ज़ाहिद ख़ान और मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन इकाई शिवपुरी के सचिव सुनील व्यास ने नगर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों से गुज़ारिश की है कि वह इस आयोजन में शामिल होकर, उसे कामयाब बनाएं।

No comments:

Post a Comment