एसपीएस में लगा जागरूकता शिवि, रविद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं बचाव के संबन्ध में दी जानकारीशिवपुरी- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में सायबर टीम द्वारा शिवपुरी पब्लिक स्कूल में सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन एसपी अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले के मार्गदर्शन मे सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा शिवपुरी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजन करते हुए विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबन्ध में जागरूक किया गया। साइबर अपराध जैसे सोशल मीडिया संबंधी अपराध फेसबुक, इंस्टग्राम आदि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से हनी ट्रैप आदि के बचाव के संबन्ध में एंव इन्टरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फाड, वालेट / यूपीआई संबन्धित धोखाधड़ी में बरती जाने वाली सावधानियां, विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया और विद्यार्थियों को बताया कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है। तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है। उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। खुद को ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता व सतर्कता है। इस दौरान सायबर टीम-सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार,आर. मानवेन्द्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।
एसपीएस में लगा जागरूकता शिवि, रविद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं बचाव के संबन्ध में दी जानकारीशिवपुरी- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में सायबर टीम द्वारा शिवपुरी पब्लिक स्कूल में सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन एसपी अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले के मार्गदर्शन मे सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा शिवपुरी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजन करते हुए विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबन्ध में जागरूक किया गया। साइबर अपराध जैसे सोशल मीडिया संबंधी अपराध फेसबुक, इंस्टग्राम आदि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से हनी ट्रैप आदि के बचाव के संबन्ध में एंव इन्टरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फाड, वालेट / यूपीआई संबन्धित धोखाधड़ी में बरती जाने वाली सावधानियां, विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया और विद्यार्थियों को बताया कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है। तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है। उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। खुद को ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता व सतर्कता है। इस दौरान सायबर टीम-सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार,आर. मानवेन्द्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment