Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 21, 2024

अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन में उपराष्ट्रपति से संजय शर्मा हुए सम्मानित


शिवपुरी
-शिवपुरी के युवा उद्यमी संजय शर्मा को 19 जुलाई 2024 को नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2024 के कार्यकारी सदस्य के रूप में माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मिलने का सम्मान मिला। इस दौरान, उपराष्ट्रपति ने श्री शर्मा की पर्यावरण समिति में युवा सदस्य के रूप में सराहना की और उनकी वैश्विक गतिविधियों की प्रशंसा की, जिनमें औद्योगिक विकास, समुदाय सुरक्षा, श्रमिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और सुशासन शामिल हैं।

श्री शर्मा पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की राष्ट्रीय पर्यावरण समिति के कार्यकारी सदस्य और मध्य प्रदेश इकाई में ऊर्जा एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष हैं। शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जलवायु परिवर्तन पर विचार साझा किए और हर व्यक्ति से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। सम्मेलन में भारत और विदेश की सरकारों, उद्यमियों, और प्रमुख कंपनियों जैसे ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक, और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment