Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 12, 2024

सुभाष पाठक जिया को मिलेगा सुधा काशिव गजल सम्मान


शिवपुरी
-युवा गजलकार सुभाष पाठक जिया को उनके गजल संग्रह तुम्हीं से जिया है, के लिए सुधा काशिव गजल सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान नागपुर की साहित्य अर्चन संस्था द्वारा 28 जुलाई को एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। जिसमें सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल और नगद राशि दी जाएगी। समोहा निवासी सुभाष पाठक जिया पेशे से शिक्षक हैं। साहित्य में गजलकार के रूप में एक अलग पहचान बनाने वाले जिया की अब तक पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और उनके गीत फिल्मों में भी आ चुके हैं। सुभाष पाठक जिया को अब तक शाद अजीमाबादी सम्मान, पुनर्नवा सम्मान, अदबी उड़ान युवा गजलकार सम्मान, साहित्यकार शताब्दी सम्मान, हेमंत स्मृति कविता सम्मान से नवाजा जा चुका है। हाल ही में उन्हें साहित्य अकादमी के युवा लेखक सम्मेलन में अपनी गज़़लों के पाठ हेतु आमंत्रित किया गया था।

No comments:

Post a Comment