शिवपुरी-गुरूपूर्णिमा के अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशन में गुरूपूजन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय छत्री रोड़ स्थित आरोग्य धाम पर किया गया। यहां गुरूजी सुधीर शर्मा का लायंस क्लब साउथ की ओर से माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही गुरूजी से योग, ध्यान, साधना आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लायंस क्लब साथी एवं मातृशक्ति मौजूद रही।जानकारी देते हुए लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि गुरूपूर्णिमा के अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा भी गुरूपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बीएसएनएल ऑफिस के आगे, जाधव सागर रोड़ शिवपुरी पर संचालित आरोग्य धाम के ध्यान योग शिक्षक परम पूज्य गुरूदेव सुधीर शर्मा का ध्यान-योग को लेकर प्रदान की जाने वाली अनुकरणीय सेवाओं को सराहते हुए लायंस क्लब साउथ की ओर से गुरू वंदन अभिनंदन के रूप में सम्मान किया गया।
गुरूपूजन कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती सुमति-निर्मल बंसल एवं श्रीमती अनिता-निर्जय जैन रहे एवम क्लब परिवार द्वारा उनका मोमेंटों देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्विस एडवाइजर एवम उपाध्यक्ष जितेंद्र राणा एवं राजेंद्र गुप्ता (योगा क्लास को चलाने में सहायक) एवम लायन नारीशक्ति टीम के साथ सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब परिवार के साथीजनोंं ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया जिसमें एमजेएफ लायन पवन जैन पीएस, रविंद्र गोयल, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश जैन खरई, दीपक अग्रवाल, नरेंद्र जैन भोला, पारस जैन, पवन जैन नरवर, अर्पित बंसल एवम नारीशक्ति टीम से निशा गुप्ता, डॉली बंसल एवम अन्य गुरु भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल(बंटी) के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment