Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 8, 2024

कुमार इलेक्ट्रिॉनिक ने पिछोर ने फिर एक बार लहराया व्यावसायिक सफलता का परचम


शिवपुरी-
इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की श्रृंखला में एक बार फिर से जिले के पिछोर क्षेत्र में प्रसिद्ध कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म के द्वारा अपने उत्पादों की विक्रय श्रृंखला की बदौलत व्यावयायिक क्षेत्र में सफलता का परचम फहराया है जिसके तहत जिला शिवपुरी में हायर कंपनी के सभी डीलर्स में महेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी पिछोर की प्रचलित फर्म कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स को प्रथम शीर्ष विक्रेता (हाईजेस्ट टॉप सेलर ऑफ शिवपुरी) की उपाधि से शिव रिसोर्ट शिवपुरी में ट्रॉफी से सम्मानित किया। बता दे कि इसके पूर्व सन् 2022 में भी पूरे 80 सैमसंग डीलर्स में इस फर्म को शिवपुरी जिले के प्रथम शीर्ष विक्रेता की उपाधि से ओरछा पैलेस में राजा के मुकुट से सम्मानित किया गया था। इस गगनचुंबी कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने प्रिय ग्राहकों एवं स्टाफ को देते हुए सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस दौरान नगर के अनेकों इलेक्ट्रॉनिक व्यावसाई, गणमान्य नागरिकों ने कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली इस सफलता पर प्रसन्नता जताई और संस्थान प्रबंधन को उज्जवल भविष्य की कामनाऐं प्रदान की।

No comments:

Post a Comment