दिव्यांगजनों के लिए रेल्वे स्टेशन को एक व्हीलचेयर व दुर्घटना अथवा बीमार मरीजों के लिए दान किया स्टे्रचरशिवपुरी- अपनी सेवा कार्यकाल की समाजसेवा के अंतिम दिवस भी लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन कोमल राणा के द्वारा अनुकरणीय कार्य किया गया जिसके तहत लायंस क्लब के सत्र 2023-24 के अंतिम दिवस की शुरुआत रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहां लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ के द्वारा यात्रियों और ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्हील चेयर जिसे लायन रीजन चेयरपर्सन लायन गोपेंद्र जैन द्वारा लायंस क्लब साऊथ को प्रदान किया गया था वह रेलवे स्टेशन मास्टर मीणा को सौपी गई, साथ ही लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ के द्वारा भी अपनी सेवा गतिविधियों के समापन दिवस पर क्लब की ओर से एक हैंड स्ट्रेचर भी स्टेशन मास्टर के सुपुर्द किया, जिससे रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना में जो घायल हो जाते हैं, उनको उठाने व बीमार मरीजों के लिए यह काम आएगी। इस सेवा कार्य के प्रति रेल्वे स्टेशन प्रबंधन के द्वारा लायंस क्लब साउथ की इस सेवा गतिविधि के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष लायन कोमल सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरे कार्यकाल का अंतिम दिन है और मेरे लिए किसी उत्सव से कम नहीं, मुझ पर भरोसा करके जो जिम्मेदारी क्लब ने मुझे सौपी गई थी उसे मैंने और मेरी पूरी टीम ने पूरी लगन से पूरा किया। इसके साथ ही क्लब अध्यक्ष द्वारा 30 जून की शाम को होटल कमला हेरिटेज में धन्यवाद स्वरूप एक कार्यक्रम का आयोजन अपने सभी साथियों के साथ मिलकर सफलता पूर्वक किया गया और परम्परा को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर आगामी पीएसटी का स्वागत किया। अपने सेवा कार्यकाल 2023-24 में वर्ष भर अपने साथियों के अमूल्य सहयोग के प्रति अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस फैमिली पार्टी में लायन संगीता पवन जैन, बीना नरेंद्र जैन, रूचि रितेश सांखला, ऊषा सतीश मंगल, नीलम सुनील भिसानी, रितु बंटी गोयल, मीना पवन जैन, प्रगति पवन जैन, अंकिता रोहित अग्रवाल, लीना हेमंत नागपाल, पूजा संजीव वर्मा, शोभा पारस जैन, लता मुकेश जैन, आरती शुक्ला, वर्षा सुनील जैन, कुमुद दीपक अग्रवाल, वर्षा गिरीश जैन, सीमा गंगाधर गोयल, निर्जय जैन, पवन गुप्ता, सोनाली सौरभ जैन, जेपी जैन, जितेन्द्र सिंह राणा, प्रियंका मयंक भार्गव, रविंद्र गोयल, प्रीति दीपेश अग्रवाल, कुसुम गिर्राज ओझा के साथ ही मीरा रवि गोयल की शादी की वैवाहिक वर्षगांठ भी यहां उत्साह के साथ मनाई गई और इस तरह सत्र 2023-24 का समापन एक पारिवारिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। संस्था सचिव मोनिका जैन के द्वारा अंत में आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment