Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 18, 2024

वीर सावरकर पार्क में महालक्ष्मी वूमेंस क्लब ने किया पौधरोपण


शिवपुरी-
महालक्ष्मी वूमेंस क्लब की ओर से स्थानीय वीर सावरकर पार्क में क्लब की महिलाओं द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर महाल्क्ष्मी वूमेंस क्लब अध्यक्ष श्रीमती रूपम अग्रवाल ने पौधरोपण कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला और महालक्ष्मी ग्रुप को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। 

इस दौरान महालक्ष्मी वूमेंस क्लब की अन्य पदाधिकारी श्रीमती नमिता गोयल, श्रीमती रुचि अग्रवाल, श्रीमती सपना गोयल, श्रीमती लवली सिंघल एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती उर्मिला अग्रवाल, श्रीमती ललिता गोयल, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती रेखा अग्रवाल एवं क्लब के अन्य 40 सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान समय के अनुशासन को लेकर पंक्चुअलिटी गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेता श्रीमती अर्चना गुप्ता रही। इसके साथ ही महालक्ष्मी वूमेंस क्लब की ओर से कार्यक्रम में स्वल्पाहार एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई। संस्था के द्वारा रोपे गए इस पौधरोपण कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शोभा गुप्ता एवं सुनीता अग्रवाल रही। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने पौधों को लेकर मानव जीवन में उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

No comments:

Post a Comment