Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 26, 2024

थाना फिजीकल पुलिस व्दारा आरोपी को जहरीली शराब बेचते हुये पकड़ा


शिवपुरी-  
अपवैध शराब को लेकर थाना फिजीकल पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें करौंदी सम्पबैल से आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना फिजीकल प्रभारी रजनी सिंह चौहान के द्वारा मुखबिर की सूचना पर करोदी सम्बेल के पीछे खाली मैदान मे नीम के नीचे एक सफेद प्लास्टिक की कट्टी मे हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब लिये खडा युवक मिला और आरोपी जयेन्द्र सिह गुर्जर पिता रामस्वरुप गुर्जर उम्र 35 साल निवासी दर्पण कालोनी शिवपुरी के कब्जे से एक प्लास्टिक की कट्टी मे हाथ भट्टी की जहरीली शराब करीब 5 लीटर कीमती 500 रुपये की जप्त कर उक्त आरोपी के विरुध अपराध क्रमांक 179/24 धारा 49क, 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, प्रआर सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर प्रमोद सैन, प्रआर राजेश कुमार, आर. हरिओम, आर. दीपक, आर रिन्कू शाक्य शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment