कॉपी जांच करने की रखी मांग, आंदोलन की चेतावनीशिवपुरी- बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में जिला संयोजक गौरव राजपूत के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी ने मांग रखी विगत दिनों आए बीएससी तृतीय के परीक्षा परिणाम में पढऩे वाले विद्यार्थियों के भी शून्य अंक दे दिए गए ऐसे सैकड़ों विधार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है ऐसी विसंगति और गड़बड़ी की जांच कर विधार्थियों की कॉपी पुन: जांच की जाए इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा। प्रदर्शन में एबीवीपी के कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर ,सीमा ओझा, विक्रम गुर्जर, रमन राठौर, मयंक रजक, देव शर्मा, ऋषभ रघुवंशी, उज्ज्वल तिवारी, वंश रजक, कुलदीप गुर्जर, दलवीर गुर्जर, अरविंद गुर्जर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment