Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 3, 2024

लायंस क्लब साउथ ने किया सीए व डॉक्टर्सों का सम्मान




कुष्ठ रोगियों की सेवा करने वाले डॉ.विमल जैन को दिया गया लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा गत दिवस सीए व डॉक्टर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था की ओर से विशेष रूप से कुष्ठ रोगियों की सेवा करने वाले डॉ.विमल जैन को उनकी चिकित्सा की अनुकरणीय सेवाओं को सराहते हुए लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला, लायन सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष लायन विवेक अग्रवाल के साथ मिलकर संस्था पदाधिकारी व सदस्यों ने किया। 

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक लायन पारस-श्रीमती शोभा जैन, लायन आलोक-श्रीमती तनु गुप्ता रहे एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूचि जैन के द्वारा किया गया इन सभी संयोजकों व संचालकगण का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम दिनेशचन्द्र शुक्ला रहे साथ ही विशिष्ट अतिथियों में डिप्टी कलेक्टर उमेशचन्द्र कौरव रहे। कार्यक्रम में चिकित्सकों की अनुकरणीय सेवाओं को व सीए के विशेष कार्य को कार्यक्रम संचालक के द्वारा बड़े ही प्रभावपूर्ण उद्बोधन के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान कुष्ठ जैसे गंभीर रोग का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ.विमल जैन की सेवाओं को भी सराहा गया कि आज के समय में जहां कई ऐसे लोग जो कुष्ठ रोगियों से दूरी बना लेते है तो वहीं ऐसे मरीजों की सेवाओं में डॉ.विमल जैन के द्वारा बेहतर इलाज प्रदान किया जाता था जो स्वयं मरीज के गंभीर घाव को अच्छे से साफ कर डे्रसिंग कर जीवन भर उनका इलाज करते रहे और चकाचौंध भरी जिंदगी से वह दूर रहकर सादगी भरा जीवत व्यतीत करते रहे, इन चिकित्सकीय सेवाओं को देखते हुए उन्हें संस्था लायंस क्लब साउथ की ओर से लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।

इन चिकित्सकों व सीए का किया सम्मान
लायंस क्लब साउथ की ओर से डॉक्टर्स एवं सीए दिवस के अवसर पर शहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं सीए को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया इनमें 10 से अधिक युवा सीए, 10 पुरूष एवं 5 महिलाऐं शामिल रही, इनमें सीए अतुल अग्रवाल, संयम जैन, कमल सिंह कुशवाह, सेतु अग्रवाल, श्रीमती नैंसी सेतु अग्रवाल, शशांक बंसल, प्रियंका गुप्ता, शालिनी गुप्ता, सोमेश जैन, सर्वेश गर्ग, वेदांत सिंघल, हर्षित बंसल, मोहित जैन एवं वैशाली अग्रवाल शामिल रहे जबकि चिकित्सकों में आर्थों डॉ.गौरव जैन, एमबीबीएस डॉ.शिखा जैन, बीडीएस डॉ.वरूण अग्रवाल, एमबीबीएस एमडी डॉ.गिरीश दुबे, डीसीएच डॉ.कीर्ति शर्मा, डीसीएस असि. प्रोफेसर डॉ.राजेन्द्र पवैया, एमबीबीएस डॉ.रश्मि पवैया, सर्जन डॉ.एस.के.जैन, डॉ.सुनीता जैन, होम्यासेपैथी डॉ.रवि गोयल, फिजियोथैरपिी डॉ.स्मिता गोयल, डॉ.अरविन्द धाकड़ एवं डॉ.प्रीतम सिंह कतरौलिया शामिल रहे।

इनकी रही गरिमामीय उपस्थिति
इस अवसर पर दीपेश- श्रीमती प्रीति अग्रवाल, गंगाधर- श्रीमती सोना गोयल, हेमंत- श्रीमती लीना नागपाल, गिर्राज -श्रीमती कुसुम ओझा, मुकेश -श्रीमती लता जैन, मुकेश -श्रीमती आरती शिवहरे, नरेंद्र -श्रीमती वीणा जैन, निर्मल -श्रीमती सुमति बंसल, एमजेएफ पवन -श्रीमती संगीता जैन, राजेंद्र -श्रीमती निशा गुप्ता, रामकुमार -श्रीमती राधा अग्रवाल, सुनील -श्रीमती नीलम बिसानी, संजीव -श्रीमती सिम्मी जैन, रवि - श्रीमती मीरा गोयल, सुनील -श्रीमती वर्षा जैन, मुकेश -श्रीमती अलका जैन, जितेंद्र राणा, मयंक भार्गव, रविंद्र गोयल, सतीश अग्रवाल, पवन जैन नरवर सहित मातृशक्ति श्रीमती ऋतु गोयल, श्रीमती सोनाली सांखला, श्रीमती बबिता अग्रवाल, श्रीमती मीना जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment