Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 5, 2024

दूधियों की हड़ताल से ग्राहक पंचायत में रोष, सौंपा ज्ञापन


दूधियों की हड़ताल को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

शिवपुरी- नगर में इन दिनों दूधियों की हड़ताल से हरेक आमजन प्रभावित हो गया है और इस हड़ताल को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि किसी भी रूप में मिलावटी दूध का विक्रय ना किया जावे और दूध की व्यवस्था बहाली को लेकर प्रशासन के द्वारा उचित कदम उठाया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। बताना होगा कि दूध डेयरी संचालकों के द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए 5 रूपये कम कर दिए गए है जिससे दूर-दराज से आने वाले दूधियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने 5 रूपए दूध कम करने के बजाए 5 रूपये अधिक दूध के दाम किए जाए। इसे लेकर हड़ताल कर दी है।

No comments:

Post a Comment