Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 12, 2024

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आज


वन मण्डलाधिकारी ने आमजन से भाग लेने की अपील की

शिवपुरी-जिले में संचालित किए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 13 जुलाई को प्रात: 10 बजे शिवपुरी शहर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शिवपुरी शहर के कब्रिस्तान के पास स्थित वन भूमि कक्ष क्रमांक 40 में होगा। पौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएगे। वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव शहर के स्थानीय लोगों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगण, समाजसेवियों से अपील की है कि वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी मेहती भूमिका निभाएं और मानवता एवं प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। रोपे गए पौधे जब पेड़ बनेंगे तो निश्चित ही पर्यावरण और आने वाली पीढिय़ों के लिये उपयोगी सिद्ध होंगे।
 

No comments:

Post a Comment