वन एवं पर्यावरण कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से भोपाल में शिवपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी ने की चर्चारावत समाज के शिवपुरी जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह रावत व आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह ने बताई कार्य योजना
शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन के वन तथा पर्यावरण कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के द्वारा भोपाल मंत्रालय में विधिवत पूजा-अर्चना का कार्यभार ग्रहण किए जाने के बाद समाजजनों, शुभचिंतकों व क्षेत्रवासियों का मिलना लगातार जारी है। इसी क्रम में शिवपुरी रावत समाज के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह रावत व आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत ने भी भोपाल मंत्रालय पहुंचकर मप्र शासन के नवागत कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सौजन्य भेंट करते हुए कार्य योजना से अवगत कराया साथ ही बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से कोलारस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है साथ ही संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सहित झांसी से श्योपुर रेलमार्ग के लिए रेल लाईन की मांग माननीय रेल मंत्री से भी की गई है जिस पर उचित आश्वासन भी मिला है। उक्त जानकारी प्राप्त करने पर वन मंत्री रामनिवास रावत के द्वारा आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र रावत के प्रयासों को सराहा और यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया इसके अलावा विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व डायरेक्टर जिला पंचायत आर.सी.वर्मा एवं अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment