Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 10, 2024

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत संभाग आयुक्त ने शिवपुरी शहर में किया पौधरोपण



शिवपुरी-
जिले में संचालित किए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शिवपुरी शहर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रमों में संभाग आयुक्त मनोज खत्री शामिल हुए। पौधरोपण कार्यक्रमों के दौरान विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, वन संरक्षक अनुपम सहाय, वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव, नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर, वार्ड पार्षद राजा यादव, पार्षद ताराचंद राठौर, वन परिक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, डिप्टी रेंजर आशीष समाधिया सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर संभागायुक्त मनोज खत्री के द्वारा नवीन तहसील प्रांगण में तथा कब्रिस्तान के पास स्थित वन भूमि कक्ष क्रमांक 40 में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर आम सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे। संभाग आयुक्त श्री खत्री ने इस अवसर पर कहा पौधरोपण अभियान के दौरान जो भी पौधा हमारे द्वारा रोपा जा रहा है, वह जीवित रहे और पौधे से पेड़ बने। उन्होंने कहा कि रोपे गए पौधे जब पेड़ बनेंगे तो निश्चित ही पर्यावरण के लिये उपयोगी सिद्ध होंगे। बुधवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इनमें चम्पा, जामुन, आंवला, अर्जुन, शीशम, कचनार व अशोक इत्यादि प्रजातियां शामिल हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ के रूप में स्वच्छता का संदेश भी दिया।

No comments:

Post a Comment