Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 18, 2024

नपा के द्वारा की गई अमानक पॉलीथिन विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही, 8 क्विंटल पॉली की जब्त


शिवपुरी-
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत अमानक पॉलीथिन विक्रय को लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन व एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर एवं नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में नपा के स्वास्थ्य प्रभारी योगेश शर्मा के द्वारा नपा अमले के साथ औचक कार्यवाही करते हुए शहर में अमानक पॉलीथिन विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की गई और मौके से 8 क्विंटल 12 किलो 58 ग्राम अमानक पॉलीथिन जब्त की गई। 

यह कार्यवाही स्थानीय कोठी नं.14 स्थित मै. बजरंग डिस्पोजल दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा की गई। जिसमें जानकारी मिल रही थी कि नगर में अमानक पॉलीथिन का विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीएमओ डॉ केशव सगर एवं अध्यक्ष के निर्देशानुसार नगर पालिका शिवपुरी की टीम में शामिल प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा, एसबीएम कोर्डिनेटर धर्मेन्द्र कौरव, विशाल कोडे, पंकज शर्मा, जितेन्द्रा तोमर प्रोजेक्टश हेड विश्व जीत तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर के मिर्ची बाजार स्थित 14 नं कोठी के पास बने गोदाम मै बजरंग डिस्पो्जल शिवपुरी पर छापा मारा गया जिसमें से 8 क्विंटल 12 किलो 58 ग्राम अमानक पॉलीथिन जब्त की गई और इस तरह से अमानक पॉलीथिन विक्रेताओं को लेकर आगे भी छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा शहर के सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है कि संबंधित दुकानदार पॉलीथिन का उपयोंग न करें एवं अपने दुकान के आस-पास साफ-सफाई बनाये रखें।

No comments:

Post a Comment