Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 30, 2024

अपना घर आश्रम का 7वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 01 अगस्त को


कार्यक्रम में भरतपुर से आएंगे अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. वीएम भारद्वाज

शिवपुरी। एबी रोड़ स्थित ग्राम बांसखेड़ी में संचालित अपना घर आश्रम में मानसिक रूप से दिव्यांग पुरुष एवं महिलाओं के पुनर्वास हेतु स्थापित अपना घर आश्रम का 7वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आगामाी 1 अगस्त को मनाया जाएगा।

जानकारी देते हुए अपना घर आश्रम शिवपुरी के अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल व सचिव राजेन्द्र गुप्ता (सेठ) ने संयुक्त रूप से बताया कि मानसिक रूप से दिव्यंगजनों की सेवा के लिए अपना घर आश्रम शिवपुरी में बांसखेड़ी के पास माँ भारती सदन में संचालित है। इस आश्रम द्वारा 1 अगस्त को अपना सातवाँ स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यहां वर्तमान में महिला व पुरुष मिलाकर 150 के करीब मानसिक दिव्यांग निवासरत है जिन्हे संस्था द्वारा प्रभुजी कहकर संबोधित किया जाता है। जो भरतपुर की संस्था ब्रज माधुरी माँ सेवा सदन से संवद्ध है।

आश्रम में प्रभुजीयों को सड़कों, चौराहो से यहां भी घूमते पाए जाते है, वहां से रेसक्यू कर लाया जाता है। जिन्हे नहला धुला कर, बाल कटवा कर, स्वच्छ कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर नवीन वस्त्रों को धारण कराया जाता है। आश्रम में रहने- खाने एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गयी है। इनकी मानसिक स्थिति में सुधार आने पर यदि याददाश्त वापस आ जाती है तो इनके बताएं पते पर उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था भी आश्रम द्वारा की जाती है। आश्रम अपना सातवाँ स्थापना दिवस 1अगस्त को सुबह 10.30बजे मनाने जा रहा है जिसमें अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. वी एम भारद्वाज भरतपुर से पधार रहे है।

No comments:

Post a Comment