शिवपुरी- कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यलय क्षेत्र 5 शिवपुरी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान एवं जरूरतमंद पांच गरीब छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण किए गए जो कि अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों में ज्योति रंजन क्षेत्रीय प्रबंधक शिवपुरी, उमेश श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक, प्रमोद पाल मुख्य प्रबंधक, आशीष दुबे मुख्य प्रबंधक, सुनील नामदेव प्रबंधक मानव संसाधन, आनंद राजे उप प्रबंधक अनुपालन एवं सेवा सदस्य तथा शिवपुरी नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सभी शाखा प्रबंधक की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया, उन सभी ने छात्र-छात्राओं को संबोधन करते हुए स्टेट बैंक की योजनाओं को बताया तथा उज्वल भविष्य की कामना की।
लैपटॉप प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में पूर्वी मांगरोरिया नरवर, आस्था चौधरी ग्राम बछोरा ,अंकित जाटव ग्राम सखनौर, रंजीत अटेरिया ग्राम कुंवरपुर, वैष्णवी आर्य श्योपुर ने उपस्थित होकर लैपटॉप प्राप्त किया, इस अवसर पर सभी बैंक कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए संबोधित किया तथा लैपटॉप के लिए बधाई दी। छात्र-छात्राओं ने लैपटॉप पाकर खुशी जाहिर की एवम पालकों के द्वारा स्टेट बैंक और अधिकारियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment