Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 18, 2024

स्मैक नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 6 लाख 35 हजार से अधिक की स्मैक व तीन आरोपी किए गिरफ्तार


छापामार कार्यवाही के साथ पकड़ी 6 लाख 35 हजार से अधिक की स्मैक व तीन आरोपी किए गिरफ्तार

शिवपुरी- अवैध रूप से बिकने वाले स्मैक नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है जहां थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुये तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 31.78 ग्राम स्मैक कुल कीमती 635600/ रु की जप्त कर नशीले पदार्थों को जब्त किया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे के द्वारा की गई।

थाना कोतवाली को लगातार शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थो का विक्रय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थो के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध औचक छापामार कार्यवाही की गई जिसमें थाना प्रभारी रोहित दुबे के द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने टीमें गठित की गई गठित टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्मैत का कारोबार करने वालों को दबोचा गया 

जिसमें सिंहनिवास पुल के उपर फोरलेन हाइवे पर एक आरोपी के कब्जे से 9.5 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ ( स्मैक) कीमती 190000/रु विधिवत जप्त की गई एवं टीम-2 द्वारा रेल्वे स्टेशन पानी की टंकी के पास घेरकर पकड़ा और कब्जे से 08 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती 160000 /रु विधिवत जप्त कर तथा टीम-3 द्वारा बस स्टैण्ड के पीछे मनियर रोड पर जाकर दविश दी तो तीसरे आरोपी के कब्जे से 14.28 ग्राम स्मैक कीमती 285600/ रु की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई तीनों आरोपीगणों से कुल 31.78 ग्राम स्मैक कीमती 635600/रु की जप्त की गई एवं गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई बाद आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि अरविंद छारी, उनि आदित्य प्रताप सिंह राजावत, प्रआर. 142 नरेश यादव, प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. 15 रघुवीर पाल, प्रआर. 792 रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर. 634 बीरबल सिंह, 562 जानकीलाल, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 265 देवेन्द्र रावत, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 631 अजय यादव, आर. 803 बृजेश जादौन, आर0 978 टिंकू सिंह, आर0 431 सलमान खांन, आर0 676 कुलदीप चतुर्वेदी, प्रआर.चा. 78 इन्द्रपाल सिंह, आर. चा. 446 रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment