छूटे हुए यूडीटी की हुई काउंसलिंग, 13 में से 1 ने असहमति तो तीन रहे गैरहाजिरशिवपुरी। सक्षम अधिकारी की अनुमति न होने के चलते पिछले राउण्ड में जिन यूडीटी व मावि प्रधानाध्यापक को काउंसलिंग में अपात्र घोषित कर दिया था उन्हें लोकशिक्षण संचालनालय ने राहत देते हुए पुन: काउंसलिंग का अवसर दिया है। सोमवार को फिजीकल कॉलेज में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में इन छूटे हुए लोकसेवकों की व्याख्याता पद के उच्च प्रभार के लिए काउंसलिंग की गई। गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास व अंग्रेजी विषय की इस काउंसलिंग में कुल 13 लोकसेवकों में से 7 ने संस्था का चयन किया है जबकि 1 ने असहमति दी, वहीं 3 गैरहाजिर रहे। जबकि 1 यूडीटी की अनुमति अमान्य कर दी गई। इस तरह गणित में 6, अर्थशास्त्र व अंग्रेजी में 1-1 लोकसेवक ने संस्था का चयन किया है। सोमवार को काउंसलिंग टीम में शामिल प्राचार्य मुकेश मेहता, विनोद जैन, एनके जैन, संजय जैन, भूपेन्द्र शर्मा, यादवेन्द्र चौधरी, जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ व स्थापना शाखा के संतोष कोष्ठा की मौजूदगी में यह प्रक्रिया संपन्न हुई।
किस विषय में किसने चुना कौन सा स्कूल
सोमवार को गणित विषय की काउंसलिंग में मुरारीलाल अटारिया गैरहाजिर रहे जबकि उमावि बैराड़ में पदस्थ मुन्नालाल शर्मा ने उमावि भटनावर, घनश्यामदास वर्मा मावि छावनी ने कन्या उमावि सदर बाजार, अजय शंकर त्रिपाठी बालक मावि बैराड़ ने कन्या उमावि छर्च, मुरारीलाल चौधरी डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी ने कन्या उमावि वीरा, आदित्य प्रकाश माथुर जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी ने कन्या उमावि वाणगंगा व विनोद कुमार अग्रवाल मावि रातीकिरार ने कन्या उमावि सिरसौद का चयन किया है। वहीं हेमंत शर्मा ने असहमति दी। जबकि महेश कुमार भार्गव की अनुमति जांच टीम ने परीक्षण उपरांत अमान्य कर दी। इतिहास में बैजनाथ प्रसाद बमन्या गैरहाजिर रहे जबकि अर्थशास्त्र में बृजेश कुमार खंगार कन्या मावि बिजरौनी ने कन्या उमावि बिजरौनी का चयन किया, वहीं संध्या शर्मा गैरहाजिर रहीं। अंग्रेजी विषय में रोहणी अवस्थी प्रधानाध्यापक मावि बालक माधवचौक ने डाइट शिवपुरी का चयन किया है।
No comments:
Post a Comment