राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के कुल 18 विद्यार्थी चयनित हुएशिवपुरी। संभागीय स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भोपाल संभाग द्वारा दिनांक 25 से 27 जुलाई तक अलग-अलग स्थानो भोपाल, ग्वालियर, इंदौर आदि में किया गया था । जहां पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी शिवपुरी के बच्चों ने अपना परचम लहराया।
प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति, खेल शिक्षक अर्पित सचान और खेल अनुदेशक संजय सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। स्केटिंग प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण पदक(आर्यन यादव 2, चित्रांश सिंह ), 4 रजत पदक(आदित्य मिश्रा 2, अर्जित धाकड़ 2) और 4 कांस्य पदक(आदित्य, मोनिश, ईशान नामदेव, पीयूष राठौर) अपने नाम किए। जूडो में एक स्वर्ण पदक (प्रांजुल त्रिपाठी), ताइक्वांडो में एक रजत पदक (मोहित यादव), टेबल टेनिस में एक कांस्य पदक (संभव जैन) हासिल किया। इसी क्रम में टीम स्पर्धा में वॉलीबॉल की 14 टीम ने स्वर्ण पदक जीता और राष्टीय स्तर की आगामी प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के कुल 18 विद्यार्थी चयनित हुए।
No comments:
Post a Comment