Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 26, 2024

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 35 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
स्मैक के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे के द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर से थाना कोतवाली ने मुखबिर की सूचना पर 35 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया और प्रकरण विवेचना में लिया।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा नशीले पदार्थो का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई गठित टीम द्वारा मुखविर द्वारा सूचना देने पर सूचना की तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया जो मुखविर के बताये स्थान कठमई तिराहा फोरलेन शिवपुरी पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताये अनुसार देखा गया जो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा जिसे तुरंत पुलिस बल ने घेरकर पकडा जब उसकी तलाशी तो कब्जे से 35 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती 700000/रु विधिवत जप्त कर आरोपी राजमल मीणा पुत्र हरीप्रसाद मीणा निवासी ग्राम कांदाखे डी थाना कुंभराज जिला गुना को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि. अरविंद छारी, उनि. भावना राठौड, पीएसआई धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर. गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. उदल सिंह गुर्जर, प्रआर. मुन्नी सिह तोमर, आर. शिवकुमार मीणा, आर. बृजेश जादौन, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. अजय यादव, आर. टिंकू सिह, आर. कुलदीप चतुर्वेदी, आर. चालक रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment