Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 28, 2024

करैरा पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक के साथ पपकड़ा एक आरोपी


शिवपुरी
- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा के द्वारा अवैध रूप से स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई को जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि प्रशांत राय पुत्र मनोज राय निवासी ग्राम टीला  बडेरा तिराहा ग्राम टीला मे स्मैक बेच रहा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान ग्राम टीला का बडोरा तिराहे पर पहुचे तो वहां प्रशांत राय पुत्र मनोज राय उम्र 18 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी मिला जब प्रशांत की जामा तलाशी ली गई तो उसके दाहिनी तरफ की पैंट की जेब से पारदर्शी पालीथीन की थैली मे भूरे रंग का पाउडर एवं बाये तरफ पैन्ट की जेब से एक इलेक्ट्रोनिक तौलकाटा व एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी जिसके अंदर 20 छोटी खाली पन्नी रखी हुई मिली जिनकी कीमती 04 लाख 45 हजार रुपये बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 549/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई, उनि कलस्तुत लकडा, सउनि चरन सिहं सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर सुरेन्द्र रावत, आर मत्स्येन्द्र सिहं, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन, आर चालक जसवन्त परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment