Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 22, 2024

स्मैक के खिलाफ फिजीकल थाना पुलिस ने की कार्यवाही, 20 लाख की स्मैक सहित आरोपी दबोचा


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना फिजीकल पुलिस के द्वारा स्मैक नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें थाना प्रभारी रजनी चौहान के द्वारा दो अलग-अलग जगहों से स्मैक की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व पकड़े गए आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए कीमत की 80.43 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एक आरोपी राजस्थान का और दूसरा शिवपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि एक आरोपी को चैकिंग के दौरान करबला पुल से पकड़ा था। आरोपी के पास से साढ़े आठ लाख की 35.14 ग्राम स्मैक बरामद की थी। आरोपी ने अपना नाम रामेश्वर लोधा पुत्र रामनारायण लोधा उम्र 31 वर्ष बताया था जो राजस्थान के नगदी तहसील छबडा जिला बारा का रहने वाला है। आरोपी मणिपुर की स्मैक को शिवपुरी सप्लाई करने बाइक क्रमांक आर.जे.28 यू 4817 पर सवार होकर आया था। आरोपी के पास से 11 लाख 50 हजार रुपए के कीमत की 45.29 ग्राम स्मैक बरामद की थी। आरोपी ने अपना नाम विकास राठौर पुत्र विष्णु राठौर 19 वर्ष बताया, आरोपी शहर के कमलागंज पुल के पास का रहने वाला हैं। आरोपी राजस्थान से स्मैक खरीदकर शिवपुरी में फुटकर बेचने के लिया लाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों से स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment