Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 15, 2024

खनियाधाना पुलिस ने पकड़ी 1 लाख की अवैध शराब व शराब बनाने फैक्टी


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में बीती रविवार की सायं के समय थाना खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा के द्वारा जरिए मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की गई जिसमें मौके पर ही 1 लाख की अवैध शराब सहित अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री व सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि कंजर डैरा सोनी का कुआ ग्राम अछरौनी मे कंजर लोग अवैध रुप से शराब उतार रहा है तथा भारी मात्रा मे अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिये रखे हुये है। इस सूचना पर से ग्राम    अछरौनी कंजर डेरा सोनी के कुआं पर दबिश दी गई तो आरोपी सिगरेटी पुत्र नत्थू कंजर निवासी कंजर डेरा सोनी का कुआ अछरौनी का  भाग गया जिसका पीछा किया गया, झाडिय़ा होने से फरार हो गया है। इस दौरान मौके पर अवैध शराब बनाने की सामग्री जिसमें एक भट्टी पर आग जली हुई मिली तथा शराब उतर रही थी, मौके पर शराब बनाने की लोहे की भट्टी प्लास्टिक की दो कैन जिसमे 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 35,000 रुपये नीले रंग के दो ड्रम जिसमें गुड व महुआ का 400 लीटर लहान भरा हुआ था जिसे मौके पर नष्ट किया गया। एक बड़ा ढक्कन एल्यूमीनियम का एवं एक शराब बनाने की लोहे की भट्टी कुल कीमत 1 लाख रुपये का माल जप्त किया गया, मौके से फरार आरोपी सिगरेटी पुत्र नत्थू कंजर निवासी कंजर डेरा सोनी का कुआ अछरौनी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 257/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही में निरी. सुरेश शर्मा, सउनि अरूण कुमार वर्मा, प्रआर. जितेन्द्र रायपुरिया, आर. बाबूलाल पाल, म.आर. हनीराजा चौहान, आर.रवि बाथम शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment