दो आरोपीगण को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया
शिवपुरी-बीती शनिवार के रोज फरियादी पूरन गोस्वामी निवासी बिलोकला थाना देहात शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि 19 जुलाई को वह अपने लडके विकास गोस्वामी को पेपर देने साइंस कांलेज शिवपुरी छोडकर अपनी मो.सा. से गोरी कुण्ड होते हुये अपने घर बिलोकला जा रहा था तभी समय दोपहर करीब 02.15 बजे एक मो.सा. से दो अज्ञात व्यक्ति आये और मेरा रास्ता रोक लिया जिनमें से एक व्यक्ति ने अपने पेन्ट में रख़ा हुआ कट्टा निकाल लिया और दूसरे व्यक्ति ने मेरे दोनो गालो में चाटे मारे और मेरे शर्ट की ऊपर की जेब में वीवो कम्पनी का एन्ड्राइड मोबाइल एवं 2000 रूपये रखे थे जिन्हे लूट कर अपनी मो.सा. से भाग गये भागते समय मैने उनकी मो.सा. का नम्बर देखा तो मो.सा. के पीछे उसका नम्बर एमपी33 एमयू 3190 लिखा था रिपोर्ट पर से अपराध क्र 180/24 धारा 309 (4) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियेंा के निर्देशन में थाना प्रभारी फिजीकल रजनी चौहान के द्वारा तत्काल टीम गठित कर संबंधित वाहन को आरटीओ की बेवसाइड पर सर्च कर मुखबिरो से चर्चा की गई जिस पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी आसू उर्फ आशीष शाक्य उम्र 18 साल तथा विधिविरूध्द बालक उम्र 17 साल 08 माह को पुलिस अभिरक्षा में लेखकर पूछताछ की गई तो दोनो ने अपना जुर्म घटित करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. एक 315 बोर का कट्टा मय दो 315 बोर के जिन्दा राउण्ड तथा लूट गये मोबाइल को जप्त किया गया तथा पूछताछ में उक्त दोनो व्दारा शिवपुरी शहर से अन्य स्थानो से लूट गये मोबाइलो के बारे में जानकारी दी गई जिनसे शिवपुरी शहर से अन्य स्थानो से लूट गये 04 अन्य कुल 05 मोबाइलो को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
इस कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, उनि सुनील सिहं राजपूत, सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर राजवीर सिह, प्र.आर. सुशील जाट, प्र.आर. विजय सेंगर, आर. विजय मीणा, आर. शकील खाँन, आर जीतेन्द्र धाकड, आर. रिंकू शाक्य, आर. हरिओम यादव, म.आर. प्रिंयका गौतम की महती भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment