शिवपुरी- पुलिस थाना देहात के द्वारा अवैध रूप से गौ वंश तस्करों को दबोचा गया और इनके वाहन से 12 गौवंश के साथ 10 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की गई। पकड़े दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। यहां जब्त किया गया मशरूका वाहन सहित 16 लाख 60 हजार रूपये पुलिस के द्वारा बताया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मूले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार अवैध कारोबारों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कार्यवाही के दौरान मुखबिर सूचना पर से कृष्णा होटल के पास एबी रोड शिवपुरी से आरोपीगण सुमित गौड उर्फ कालू पुत्र रघुवीर सिंह गौड (भाट) उम्र 33 साल नि. श्याम नगर मकान नं. 104 इन्दौर थाना हीरानगर इन्दौर हाल निवासी 73 देसाई नगर थाना माधव नगर उज्जैन, दयाराम परमार पुत्र जगन्नाथ परमार उम्र 55 साल नि. कृष्णवाग कालौनी मालवीय पैट्रोल पंप के पीछे मकान नं.06 राजेन्द्र रघुवंशी (जेलर) का मकान इन्दौर स्थाई पता ग्राम ढौहडी थाना जवाहर तहसील आस्ठा जिला सीहोर के कब्जे से एक आयसर 06 चक्का छोटा ट्रक में बूचडखाना जा रहे गौवंश 05 बैल, 05 बछडा, 02 सांड एवं 10 लीटर करीबन हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब को आरोपीगणों से जप्त की जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगणों से कुल मसरूका कीमती 16 लाख 60 हजार रुपये का कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देहता जितेन्द्र सिंह माबई, उनि जेबी सिंह वैस, सउनि परवेज खान, प्रआर.विनय सिहं, प्रआर महेन्द्र दीवान, प्रआर. भूपेन्द्र सिंह, आर पुष्पेन्द्र रावत, आर मुकेश यादव, आर देवेन्द्र सिंह, आर मनोज कुमार, आर रणवीर शर्मा, आर गिर्राज रावत शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment