Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 19, 2024

थाना कोतवाली क्षेत्र में घर की राह भटके 03 वर्षीय बालक को, डायल-112/100 सेवा ने परिजन से मिलाया


शिवपुरी-
थाना कोतवाली के अंतर्गत फतेहपुर में शिवपुरी स्कूल के पास एक 03 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 18-07-2024 को शाम 05:10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक महाराज सिंह एवं पायलट इशत्याक ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण मे लिया। डायल-112/100 स्टाफ ने बालक को एफ. आर. व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर परिजन की जानकारी मिली। डायल-112/100 स्टाफ द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment