Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 28, 2024

उज्जैन से आगरा लौट रहे कॉलर को देर रात 03 बजे हाइवे रोड पर हुई परिजनों को डायल 100 ने गतंव्य तक पहुंचाया


शिवपुरी-
थाना कोलारस के अंतर्गत लुकवासा गाँव मे परिवार के साथ उज्जैन से आगरा जा रहे कॉलर की कार हाइवे रोड पंचर हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में शनिवार-रविवार की रात्रि 03 बजे मे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक देशराज राठौर एवं पायलट मोनु शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ उज्जैन से आगरा लौट रहे कॉलर की कार हाइवे रोड पर हुई पंचर, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी। डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर एच. आर. व्ही टूलकिट की सहायता से स्टेपनी चेंज करवायी और कॉलर को उनके परिवार के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया। कॉलर एवं उनके परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment