Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 22, 2024

बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट लगाएगा पल्स पोलिया शिविर


शिवपुरी-
दो बंूद जिंदगी की अभियान के रूप में पल्स पोलिया दिवस का आयोजन 23 से 35 जून किया जा रहा है। इसी क्रम में समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेलर विजय सिंह मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य के द्वारा संस्था के गोद लिए गए बूथ केन्द्रों पर पहुंचकर पल्स पोलियो शिविर लगाया जाएगा जिसमें आने वाले 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एएनएम भी मौजूद रहेंगी। बीपीएम जयहिंद मिशन संस्था का गोद लिया बूथ पल्स पोलियो करौंदी कॉलोनी में जबकि पुरानी जेल परिसर में संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment