शिवपुरी- अपने जन्मदिवस के अवसर पर नगर पालिका सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के द्वारा पौधरोपण करते हुए प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण का ना केवल संदेश दिया बल्कि अन्य लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर नपा सीएमओ डॉ.सगर के द्वारा अपने साथ मौजूद सभी लोगों से यह संकल्प लिया कि सभी अपने-अपने गृह, कार्य क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र अथवा पार्क आदि स्थानों पर पौधरोपण अवश्य करेंगें।
इसके साथ ही यहां मौजूद नगर पालिका के पी ओ डूडा सौरभ गौड़, स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा, पार्क प्रभारी अजय धौलपुरिया, मनीष शर्मा, राजू बाथम, छोटेलाल बाथम, दरोगा सुनील खरे आदि उपस्थित रहे, इन सभी ना केवल सीएमओ के जन्मदिवस पर उन्हें माल्यार्पण करते हुए दीर्घायु की शुभकामनाऐं दी बल्कि स्वयं के द्वारा एक-एक पौध रोपण करने का संकल्प भी दोहराया गया। कार्यक्रम के दौरान नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर ने दो पंक्तियों के माध्यम से पौधरोपण की महिमा का बखान किया जिसमें उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण हम करें, हो प्राणी कल्याण..., प्रकृति रूप में हम करें, ईश्वर का सम्मान। इन पंक्तियों को सुन उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ सीएमओ का अभिवादन किया।
No comments:
Post a Comment