पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए संस्था में किया वृक्षारोपण, कक्षा 5 और 8 के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
शिवपुरी/बदरवास- मध्यप्रदेश की सरकारी स्कूलों में मंगलवार से प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.राज्य सरकार द्वारा समूचे प्रदेश में 20 जून तक प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय इंदार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ की गई सरस्वती वंदना यीशु,स्मिता और रेखा द्वारा प्रस्तुत की गयी तथा स्वागत गीत पूनम,सोनम और चांदनी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव उपस्थित थी। भविष्य से भेंट कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि,विशिष्टजन,समाजसेवी
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने अपने उद्बोधन ने कहा कि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य है उनके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक जिला परियोजना समन्वयक उमेश करारे रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा आज के इस युग में शिक्षा के साथ संस्कारों को जोडऩा बहुत जरूरी है इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार दें जिससे कि वह राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सके। इस अवसर पर विद्यालय में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए वृक्षारोपण भी किया गया। बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने अपनी संबोधन में कहा कि हम समाज के निर्माण में अपना पूर्ण में योगदान दें। इस दौरान कक्षा 5 मे 80 प्रतिशत अंक लाने के लिए आराध्या जैन और 8 में विवेक जाटव द्वारा 86.5 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन संस्था प्रभारी विमल जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक भूपेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया। आभार व्यक्त विमल जैन संस्था प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त संस्था शिक्षक, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment