Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 14, 2024

खेल परिसर में खेल रहे बच्चों का सिद्धि विनायक टे्रडिंग कंपनी की ओर से किया गया उत्साहवर्धन



जिला खेल अधिकारी की मौजूदगी में दूध की ठण्डाई का सैकड़ों बच्चों को किया वितरण

शिवपुरी- शहर के जाधव सागर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में खेल रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए अनेकों समाजसेवी संस्थाऐं व समाजसेवी खेल परिसर में पहुंचकर विभिन्न पेय पदार्थों के द्वारा कर रहे है। इसी क्रम में रोटरी क्लब के पूर्व सचिव व सिद्धि विनायक ट्रेडिंग कंपनी के संचालक विकास अग्रवाल (वॉली)के द्वारा भी खेल परिसर में चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे। यहां जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे की मौजूदगी में सैकड़ों बच्चों के लिए दूध से बनी ठण्डाई का शराबत के रूप में वितरण किया गया जिसका बच्चों व सभी खिलाडिय़ों, कोचों और बच्चों के अभिभावकों सहित खेल परिसर आने वाले हरेक आमजन ने लाभ लिया। 

इस अवसर पर समाजसेवी दीपक गोयल दादा, जिनेश जैन (टीटू)चौधरी, पैडलर ग्रुप के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल (पिंकू), पटवारी भरत श्रीवास्तव (लालाजी), जय भारत पैथोलॉजी संचालक सुभाष कुशवाह, डॉ.अतुल भार्गव, मीडिया से राजू यादव (ग्वाल) सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने आने वाले सभी सेवाभावियों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रति आभार प्रकट किया गया कि वह लगातार विभिन्न खेलों में भाग ले रहे खिलाडिय़ों के लिए उनका उत्साहवर्धन करने पहुंच रहे है साथ ही सेवा का कार्य करते हुए वह अपने सेवाभाव को भी पूरा कर रहे है ऐसे सभी सेवाभावियों के प्रति खेल विभाग सदैव आभारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment