लगातार चलेगा अभियान, अमानक पॉलीथिन पाए जाने की जाएगी जब्तीशिवपुरी- नगर पालिका के द्वारा पॉलीथिन विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के निर्देशन में नगर में कई ऐसे पॉलीथिन विक्रेता जो अमानक रूप की पॉलीथिन का कारोबार कर रहे है ऐसे दुकानदारों को चिह्नित किया गया और नपा अमले ने इन दुकानदारों के विरूद्ध औचक कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान नपा एवं नपा की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दुकानदारों के यहां कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में पॉलीथिन को जब्त किया और प्रकरण बनाकर बनाए गए।
बताना होगा कि नगर पालिका सीएमओ डॉ केशव सगर एवं नगर पालिका शिवपुरी की टीम में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा, एसबीएम कोर्डिनेटर धर्मेन्द्र कौरव, सफाई दरोगा बुधमल खरे, राकेश गेंचर, विशाल कोडे एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बड़ी सब्जी मण्डी के पास पॉलीथिन की ब्रिक्री कर रहे दुकानदारों पर छापा मारा गया ंिजसमें दुकानदार कैलाश वारदाना के पास से 3 क्विटल 23 किलो एवं मोनू गुप्ता से 37 किलो ग्राम पॉलीथिन की जब्ती की गई एवं दोपहर 2 बजे सभी दरोगाओं को कार्यालय में बुलाकर मीटिंग आहूत की गई जिसमें सभी सफाई दरोगाओं को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन पॉलीथिन बेचने बालों के खिलाफ छापामारी की कार्यवाही की जानी है। जिससे शहर में पॉलीथिन की ब्रिक्री पर रोक लग सकें। आगे भी छापे की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इसके साथ ही शहर के सभी दुकानदारों से अनुरोध है कि आप पॉलीथिन का उपयोंग न करें एवं अपने दुकान के आस-पास साफ-सफाई बनाये रखें। इस कार्यवाही से पॉलीथिन विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित रही और बाजार में काफी अफरा-तफरी देखने को मिली।
No comments:
Post a Comment