Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 28, 2024

सफाई-मित्रो को सम्मान एवं सुरक्षा पर यूनिसेफ ने की पहल


शिवपुरी
- स्वच्छ भारत मिशन भाग-2 के अंतर्गत , स्वच्छता को बढ़ाने एवं स्थायी करने हेतु 63 सफाई-मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण, यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से तथा एसीई संस्था द्वारा, पंचायत समिति के सभागार नरवर में हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत सफाई मित्रों द्वारा सरस्वती पूजन से की गई। 

सफाई के विभिन्न कार्यों के दौरान सुरक्षा-किट की आवश्यकता, पहचान, उपयोग, मूल्य, रख-रखाव, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंध पर तथा विभिन्न कानून, व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन पर फिल्म, प्रेजेंटेशन, सुरक्षा-किट की प्रदर्शनी तथा प्रचार-सामग्री के माध्यम से समझाया गया। साथ ही, सुरक्षा रखते हुए कार्य करने के लिए सभी सफाई-मित्रों को, एक रिफ्लेक्टिव जैकेट, एसी ई संस्था के समन्वयकों द्वारा दी गई तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम के सहयोग से प्रशिक्षण संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम मे जनपद सीईओ ए पी प्रजापति, यूनिसेफ से अतुल, पराग, स्वच्छ भारत मिशन से पांडेय सर, अजय यादव एवम एसीई संस्था से सत्यप्रकाश उपास्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर सीईओ ए पी प्रजापति ने ट्रेनिंग में उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर सत्र का सफलता पूर्वक समापन होने प्रसन्नता व्यक्त की।

No comments:

Post a Comment