बेहतर गुणवत्ता एवं सुन्दर आवासों से सहरिया बस्तियों की दिशा और दशा में सुधार देखने योग्यशिवपुरी जनपद की हातोद,डाबिया ,चंदनपुरा ,कोटा ,कांकर आदि पंचायतो की आदर्श कॉलोनी देश के अन्य जिलों के लिए बनी आइना
शिवपुरी- प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन ) कार्यक्रम 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस से शुरू किया गया था जिसके अंतर्गत देश की अतिपिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र सरकार की समस्त योजनाओ का लाभ देना था इसी क्रम में 15 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी ने एकसाथ 1 लाख से अधिक आवास के हितग्राहियो को स्वीकृति प्रदाय कर प्रथम किश्त प्रदान की थी। शिवपुरी जिले में कलेक्टर रविंद्र चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी की जोड़ी ने माइक्रो प्लान कर एक एक पंचायत की समस्याओ जैसे -भूमि उपलब्ध कराना ,कारीगर मजदूरों की उपलब्धता ,रेत सीमेंट ,ईंट जैसी सामग्री की आसान एवं सस्ती दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित करना, सटरिंग की उपलब्धता आदि पर विशेष फोकस किया ,जिस कारण शिवपुरी जनपद ने मात्र 29 दिन में ही देश का सर्वप्रथम पीएम जनमन आवास कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी ने तैयार कर देश में शिवपुरी ही नहीं अपितु प्रदेश का नाम रोशन किया !
इसी तारतम्य में शिवपुरी जनपद ने सर्वप्रथम 100आवास ,500 आवास का निर्माण करवाया जो अपने आप में उपलब्धि है लेकिन अब देश के सभी राज्यों के सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में सर्वप्रथम 1 हजार आवास पूर्ण कर यह सिद्ध कर दिया कि बेहतर टीमवर्क, माइक्रो प्लानिंग, सीईओ जिला पंचायत के साथ-साथ सीईओ जनपद के द्वारा एक-एक पंचायत की विजिट के कारण शिवपुरी जनपद ने उत्कृष्टता का नमूना पेश किया है। सबसे खास बात यह है कि भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायतें मिलने पर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत की ततपरता से समय पर जांच के साथ-साथ दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर उदहारण पेश किये हैं अभी हाल ही में खजुरी पंचायत में हुए भ्रस्टचार की जांच एवं उस पर कार्यवाही पत्रकारों, राजनीतिज्ञों को भनक लगने से पूर्व ही करके ये सिद्ध कर दिया कि पीएम जनमन योजना में इस प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
जनपद की ग्राम पंचायतों हातौद, कोटा, डबिया, चंदनपुरा में निर्मित हुए आवास
उपरोक्त समस्त एक्शन के कारण ही शिवपुरी जिले ने समय पर गुणवत्ता पूर्ण आवासों के निर्माण में देश में परचम लहराने के साथ अन्य जिलों के लिए नजीर पेश की है, अभी हाल में ही शिवपुरी जनपद में हातोद, कोटा ,डबिया, चंदनपुरा में निर्मित हो रहीं सहरिया आदिवासियों की मॉडल आवासीय कॉलोनी पूरे देश में चर्चा का विषय रहीं जिस कारण भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के डायरेक्टर वैभव गोयल ने देश के सभी कलेक्टरो को पत्र जारी कर शिवपुरी जनपद की मॉडल कॉलोनी का अनुसरण करने के निर्देश दिए एवं जरुरत पडऩे पर कलेक्टर शिवपुरी से अन्य कलेक्टरो को आवश्यक मार्गदर्शन लेने का सुझाव भी पत्र के माध्यम से दिया।
इनका कहना है -
शिवपुरी जनपद ने जिले , प्रदेश ही नहीं देश में उदहारण पेश किया है आवास की गुणवत्ता वाकई देखने लायक है ,सहरिया आदिवासी कॉलोनी बनाकर इस दिशा में क्रांति लाने का काम किया है
हेमलता रावत
अध्यक्ष जनपद पंचायत,शिवपुरी
लगातार सघन मॉनिटरिंग ,निचले अमले की भीषण गर्मी मेंभी कठिन परिश्रम के कारण शिवपुरी जनपद ने देश में ये कीर्तिमान स्थापित किया है बधाई।
उमराव सिंह मरावी
सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी
No comments:
Post a Comment