Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 22, 2024

शिव योगा शिक्षा संस्था ने शिव योग केन्द्र पर मनाया योग दिवस


शिवपुरी-
करो योग-रहो निरोग का संदेश देते हुए समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्था के द्वारा संस्था कार्यालय मुक्तिधाम मार्ग स्थित शिव योग ध्यान केन्द्र पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यहां संस्था अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर योगासन की विभिन्न क्रियाओं को करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया जिसमें माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को भी सभी को बताया गया जिसमें आज 70 देश एक साथ योग कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे है। इस अवसर पर योगासन करने की ध्यान-साधानाओं के साथ-साथ उन्हें दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान भी संस्था के द्वारा किया गया। इस योग शिविर में आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर भी मौजूद रही जिन्होंने योग को लेकर अपना व्याख्यान दिया। इसके साथ ही संस्था के वीरेन्द्र माथुर ने कार्यक्रम समापन के दौरान आभार प्रदर्शन किया। बताना होगा कि शिव योगा शिक्षा संस्था के द्वारा आमजन के लिए जागरूक करने हेतु अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते है अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर दिवस पर यह आयोजन भी संस्था के उद्देश्य का ही एक भाग है।

No comments:

Post a Comment