तत्कालीन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खेल मैदान में खेल विभाग के निर्देशन में निखर रही प्रतिभाऐंशिवपुरी-मप्र शासन की पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से तैयार हुए जिला मुख्यालय शिवपुरी पर बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एथलीट खेल मैदान में लगातार खिलाड़ी एथलीट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है और इस प्रशिक्षण के बाद प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंचल शिवपुरी को गौरान्वित कर रहे है। यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में एथलेटिक्स खेल का प्रशिक्षण ले रही प्रथा तोमर ने जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में अपने एथलीट कोच पवन शर्मा के मार्गदर्शन में 19वी राज्य स्तरीय मध्यप्रदेश यूथ एथलेटिक्स मीट जबलपुर में एथलेटिक्स में 18 वर्ष की कम आयु में प्रतिभागिता डिसकस थ्रो में प्रदेश में दुसरा स्थान प्राप्त किया है।
यह प्रतियोगिता पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम जबलपुर में दिनांक 8-9 जून तक खेली गई। इसमें प्रथा ने शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रथा के प्रशिक्षक पवन शर्मा ने बताया है कि तात्कालिक खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा जिले को खेल के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है जिसका लाभ खिलाड़ी ले रहे है और अब रिजल्ट्स भी आ रहे है। जिला खेल परिसर में नव निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स ट्रैक पर अब खिलाड़ी अपने इवेंट से संबंदित टेक्नीक सीख पा रहे है पहले बहुत कठिनाई होती थी परंतु अब खिलाड़ी तकनीकी रूप से अच्छे हो रहे है जिसका श्रेय तत्कालीन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को जाता है। अभी और भी प्रतियोगिताये आनी शेष है जिसमे जिले के एथलिट अच्छा करेंगे। खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह उपलब्धि विशेष है डिस्कस थ्रो बालिका खिलाड़ी का सीखना और प्रदेश स्तर पर दूसरा पदक लाना बड़ी बात है। ऐसे और खिलाड़ी भी है जो एथलेटिक्स में अच्छा कर रहे है भविष्य में रिज़ल्ट्स मिलेगे।
No comments:
Post a Comment