Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 19, 2024

शराबत वितरण कर मनाया पूर्व कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का जन्मदिवस



शिवपुरी-
शहर के गुरूद्वारा पर मप्र शासन की पूर्व कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन वार्ड क्रं.37 पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर शरबत वितरण करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा पर स्टॉल लगाकर आमजन के लिए बड़ी मात्रा में शरबत का वितरण किया गया। इस अवसर पर सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र शिवहरे, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ठेईया, पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष विकास गोयल, एसएमएस महाविद्याल जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव, राजू यादव ग्वाल, कप्तान यादव, चर्तुभुज कुशवाह, भगवान सिंह आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर हजारों लोगों ने शीतल ठण्डा शरबत ग्रहण करते हुए पूर्व कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। इस दौरान गुरूद्वारा स्थित एसबीआई बैंक आने वाले उपभोक्ता सहित शहर के अन्य हजारों लोगों ने इस शरबत वितरण स्टॉल पर पहुंचकर शरबत ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment