Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 23, 2024

बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट ने पल्स पोलियों की दवा पिलाई


गोद लिए बूथ पुरानी जेल परिसर एवं करौंदी कॉलोनी में लगाया पल्स पोलिया शिविर

शिवपुरी- पल्स पोलिया दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेलर विजय सिंह मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य के द्वारा संस्था के गोद लिए गए बूथ केन्द्रों पर पहुंचकर पल्स पोलियो शिविर लगाया गया,जिसमें आने वाले 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस दौरान बीपीएम जयहिंद मिशन संस्था का गोद लिया बूथ पल्स पोलियो करौंदी कॉलोनी में 81 बच्चों को जबकि पुरानी जेल परिसर में 42 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना शर्मा, सहयोगी गंगा कुशवाह और जबकि संस्था की ही ओर से श्योपुर जेल परिसर में लगाए गए पल्स पोलियो शिविर में 72 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य, सेंट जॉन पब्लिक स्कूल के संचालक रामलखन धाकड़ गुरावल वाले, नीरज कुमार छोटू, मणिकांत शर्मा, राजू यादव ग्वाल, रशीद खान गुड्डु, कुबेर सिंह धाकड़, सहित संस्था अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment