Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 30, 2024

सेवा कार्यकाल समापन के पूर्व लायंस साउथ अध्यक्ष ने आगे आकर किया रक्तदान शिविर


34 यूनिट रक्तदान शिविर के साथ वर्ष 2023-24 का सेवा कार्यकाल हुआ समापन

शिवपुरी-बीती 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक एक वर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की कमान संभालने वाली अध्यक्ष लायन कोमल राणा के द्वारा अपने सेवा कार्यकाल का समापन भी पीडि़त मानवता की सेवा करते हुए पूर्ण किया गया। इस दौरान संस्था के सेवा कार्यकाल के आखिरी दिवस की पूर्व संध्या 29 जून को स्थानीय बदरवास स्थित राईजिंग सोल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें स्वयं आगे आकर लायंस साउथ अध्यक्ष कोमल राणा के द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान किया गया और फिर रक्तदाताओं ने आगे आकर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया। यहां 34 यूनिट रक्तदान करते हुए वर्ष 2023-24 के कार्यकाल का समापन किया गया।

जानकारी देते हुए लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष लायन कोमल राणा ने बताया कि लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ के द्वारा बदरवास में राइर्जिंग सोल इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें संस्था अध्यक्ष लायन कोमल सिंह राणा के द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान करते हुए यहां अन्य रक्तदाताओं सहित 34 लोगों ने रक्तदान किया। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर और बदरवास ब्लॉक से 4 किलोमीटर पहले स्थित रायजिंग सोल स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर के आयोजन में लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ और राइर्जिंग सोल इंटनेशनल स्कूल ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन कोमल सिंह राणा ने कहा कि रक्त की जरूरत को देखते हुए और रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने की एक छोटी सी पहल दोनों संस्थाओं ने मिलकर की 

जिसमें रक्तदान करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल बीजू बेबी चाको सहित डायरेक्टर सुमित यादव (दिगोध), गौरव जैन, सौरभ अग्रवाल, विवेश यादव, हल्के यादव, भीमसेन यादव, सूरज गुप्ता, सोनू परिहार, रचित रजक, नीरज रजक, राघवेंद्र यादव, हरीश अग्रवाल, अर्जुन इकलौदिया, प्रदीप यादव, प्रियंका अमित यादव, रानी सुमित यादव, दिनेश अहिरवार,शिवि राठौर, प्रियंका भरद्वाज, ओमदीप यादव, योगेश शर्मा, अंजलि करारे, प्रिया राठौर, आरती सोनी, सावित्री सोनी, राघवेंद्र यादव, इंद्रपाल धाकड़, देशपाल सोलंकी, कौशल ग्वाल, रामकुमार ग्वाल, शिवेंद्र पाल, जगदम्बा यादव आदि ने अपना रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया और लोगों के जीवनदान में अपना अमूल्य योगदान दिया। 

इस अवसर पर लायन बीना जैन, लायन सीमा गोयल ने सभी रक्त दाताओं को जूस वितरित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से पधारे हुए सभी सम्मानीय रक्त संग्रहण टीम के सदस्यों को फूल माला से सम्मानित किया, राइजिंग सोल स्कूल स्टॉफ ने लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ के सभी सदस्यों का और लायंस क्लब के सदस्यों ने पूरे स्कूल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment