Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 23, 2024

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान कार्यकर्ता के लिए देता रहेगा सदा प्रेरणा : मनीष अग्रवाल


भाजपा मंडल भौंती ने पार्टी के पितृपुरूष श्याम प्रसाद मुखर्जी को याद कर दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी-भाजपा के मंडल भोंती द्वारा भाजपा के पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 23 जून को बलिदान दिवस पर याद करते हुए श्रद्धांजलि  दी गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा के जिला मंत्री मनीष अग्रवाल द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुई कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन कार्यकर्ता के लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा, जिस कश्मीर के लिए उन्होंने अपने जीवन का उतसर्ग किया, आज वह कश्मीर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370 हटाने का का हो या कश्मीर में शांति की प्रक्रिया बनाए रखने का काम हो बखूबी किया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी गुप्ता ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादाई बताया। भाजपा के पितृपुरूष को श्रद्धांजलि देने में भाजपा के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र परिहार, मंडल महामंत्री हनुमत लोधी, रमेश लोधी, संतोष मिश्रा, बालकृष्ण प्रजापति, जयकिशन तिवारी, अरविंद लोधी, धर्मेंद्र लोधी, लाला खान सहित प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रस्तुत रहे।

No comments:

Post a Comment