Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 26, 2024

स्कूल स्वच्छता का समर्थन करें : प्राशिका अरोरा


कुंवरपुर के बच्चों के लिए शौचालय बनाने में मदद करें प्राशिका अरोरा फाउंडर पॉडकास्ट फोर चेंज

शिवपुरी। हर साल, अपर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं के कारण लाखों छात्र स्कूल छोड़ देते हैं। हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता कि उसे घर या स्कूल में स्वच्छ शौचालय की सुविधा मिल सके। स्वच्छता की कमी न केवल स्कूल छोडऩे का कारण बनती है, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का भी कारण बनती है। ये कहना था प्राशिका अरोरा का जो की पॉडकास्ट फोर चेंज की फाउंडर है उन्होंने हर महीने पूरे भारत से एक सफलता की कहानी लेती है। इस बार उन्होंने शक्ति शाली महिला संगठन की हर बच्चे को स्कूल एवम स्वच्छ शौचालय अभियान को अपनी स्टोरी में जगह दी। उन्होंने बताया कि हम, 'पॉडकास्ट फॉर चेंजÓ में, 'शक्तिशाली महिला संगठन समितिÓ के सहयोग से, इसे बदलने के मिशन पर हैं। हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश के शिवपुरी से 20 किलोमीटर दूर स्थित कुंवरपुर के एक स्कूल में स्वच्छ शौचालय का निर्माण करना है। यह पहल कुंवरपुर के 500 बच्चों को बेहतर, स्वस्थ और अधिक शिक्षित भविष्य प्रदान करेगी। उन्होंने बताया की आप कैसे मदद कर सकते हैं,  दान करें, हमारा लक्ष्य इस परियोजना को वास्तविकता बनाने के लिए रूपये 3 लाख जुटाना है। हम न्यूनतम रूपये 101 का दान मांगते हैं, लेकिन आप अधिक योगदान करने के लिए स्वागत है। आपका समर्थन हमारे देश के भविष्य को आकार देने में मदद करेगा। इस बात को फैलाएँ: इस उद्देश्य को कम से कम तीन लोगों के साथ साझा करें। जागरूकता फैलाने में आपके प्रयास उदारता और समर्थन की एक श्रृंखला बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment