Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 17, 2024

बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के द्वारा रानी लक्ष्मी बाई बलिदान दिवस पर निकाली मशाल यात्रा





आईजी सीआईएटी, एडीएम, एसडीएम सहित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सीआरपीएफ जवान हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी- प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम 1857 की महानायिका वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्र चेतना को मुखरित करने के उद्देश्य से शिवपुरी से झांसी तक 13वीं दो दिवसीय पैदल तिरंगा व मशाल यात्रा का आयोजन समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आईजी सीआरपीएफ सीआईएटी विक्रम सहगल, एडीएम दिनेशचन्द्र शुक्ला, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, एएसपी संजीव मुले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव, सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन, एमआईसी आईटीआई संस्था अध्यक्ष भूपेन्द रावत पड़ौरा सहित दिल्ली से आए डॉ. कबीर शर्मा टाईगर चेयरमैन देहली म्युजिक क्लब दिल्ली, डॉ.शोभा चौधरी अध्यक्ष, संतोष वूमेन क्लब विकासपुरी दिल्ली व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यहां बीपीएम जयहिंद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चार बार राष्ट्रपति डॉ.व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई पैदल मशाल तिरंगा यात्रा को झांसी रवाना करने के लिए अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम तात्याटोपे समाधि पर पहुंचकर पुष्प चक्र भेंट कर वीर तात्या को नमन किया तत्पश्चात सभी ने मिलकर इस पैदल तिरंगा मशाल यात्रा में शामिल होकर यात्रा को झांसी के लिए रवाना किया। तत्पश्चात् 11 तोपों की प्रतीकात्मक सलामी दी गई। इस दौरान सीआरपीएफ/सीआईएटी स्कूल के आईजी विक्रम सहगल के निर्देशन में रैली को सफल बनाने सीआरपीएफ के जवानों की विशेष सहभागिता रही।

इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर रैली के आयोजक बीपीएम मिशन संस्था अध्यक्ष  जेलर डॉ वी एस मौर्य, संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डा कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य, सीआरपीएफ डिप्टी कमान्डेंट दिनेश व संजीव जोशी, आर्यावर्त फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन शर्मा, जैक एंड जिल स्कूल के डायरेक्टर जाहर सिंह रावत, लक्ष्मीनारायण बोहरा (लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर), मीडिया प्रभारी रशीद खान गुड्डू, मणिकांत शर्मा, राजू यादव (ग्वाल), डॉ कपिल मौर्य, रैली प्रभारी लल्ला पहलवान, उम्मेद ओझा, दुर्गेश गुप्ता, नीरज जाटव, रमन अग्रवाल सांवरिया आदि उपस्थित रहे। आयोजन में सीआरपीएफ बटालियन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका परिषद, जैक एंड जिल स्कूल आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment