Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 8, 2024

जरूरतमंदों के लिए ह्रदय फाउंडेशन के दो सदस्यों ने किया रक्तदान


शिवपुरी।
जिला अस्पताल में खून की कमी से जूझ रहे दो दिन से परेशान 2 जरूरतमंद  किरन आदिवासी और अख्तर खान 14 महीने की बेटी जो कि झांसी के रहने वाले हैं  जिन्हें हृदय फाउंडेशन की सेवाभावी सदस्य रितिक दांगी और योगेश जी द्वारा रक्तदान किया गया। जब हृदय फाउंडेशन को जानकारी मिली की दो परिजन लगातार रक्त के लिए जिला अस्पताल में परेशान हो रहे हैं तो हृदय  फाउंडेशन के सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। ह्रदय फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, उपेन्द्र सिंह, आकांक्षा राजावत आदि सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment