Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 14, 2024

शाला मे शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो : बीआरसी बदरवास


स्कूल चले अभियान 18 जून से, विभिन्न आयोजनों को लेकर बैठक आयोजि

शिवपुरी/ बदरवास- मध्य प्रदेश शासन के निर्णय अनुसार एकेडमिक सत्र 2024-25 18 जून से प्रारंभ होगा. प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा की लोक व्यापीकरण का मुख्य उद्देश्य 6-14वर्ग के बच्चों का आयु अनुरूप 1 से 8 में  में शत प्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करना है.जून माह में विद्यार्थियों के साथ शत प्रतिशत नामांकन एवं विभिन्न योजना हेतु पात्रता का निर्धारण किया जाना होगा. प्रथम चरण 18 से 20 जून तक संचालित किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियों की जावेगी. इस संबंध में समस्त निर्देश जिला परियोजना समन्वयक द्वारा दे दिए गए। इस आशय के निर्देश जन शिक्षा केंद्र बदरवास पर आयोजित बैठक में समस्त शिक्षकों बीआरसीसी द्वारा दिए गये.स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई संपादित करने के निर्देश बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने आयोजित बैठक में दिए। स्कूल चले अभियान द्वितीय एवं तृतीय  चरण के निर्देश प्रथक से जारी किए जाएंगे। बैठक में जन शिक्षक यूग्रसेन रघुवंशी उपस्थित थे।

18 जून को होगा मध्याह्न भोजन योजना का शुभारंभ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में किचन सेड सहित स्वच्छता पर विशेष फोकस करते हुए 18 जून को मध्यान भोजन प्रारंभ किया जाए, इस सभी की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जाये. किसी भी पुरानी मसाले या अन्य सामग्री का इस्तेमाल ना हो. समस्त संस्था प्रभारी इस आशाय की लिखित में निर्देश समूह संचालकों को अवगत करा दें। मध्याह् भोजन पंजीयन का संधारण किया जाना सुनिश्चित करें. सैंपल टिफिन रखना सुनिश्चित किया जाए एवं आईवीआरएस एंट्री की प्रतिवेदन करना अनिवार्य होगी। स्कूलों की समस्त मैपिंग 18 तारीख का पूर्ण करना सुनिश्चित करें. जन्म प्रमाण पत्र की एक्सेल शीट दो दिवस में जमा करने की निर्देश दिए। नवभारत साक्षरता का सर्वे 2 दिवस में पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

होगी विभिन्न गतिविधियां
सामुदायिक सहभागिता एवं प्रचार प्रसार, विकासखंड एवं स्थानीय स्तर पर स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा जिसमें जन समुदाय,पालको एवं विद्यार्थियों को सश्र प्रारंभ होने की जानकारी देनी होगी जिससे की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। 18 जून को जनप्रतिनिधि किसी भी एक शाला में सहभागिता करेंगे,स्कूल चले अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं विशेष भोज का वितरण किया जाएगा. आंगनबाड़ी से जानकारी प्राप्त कर बच्चों को कक्षा 1 में प्रवेश दिया जावे इसके साथ-साथ समस्त बच्चे जो परीक्षा उत्तीण कर चुके हैं उन्हें अगली कक्षा में पात्रता अनुसार प्रवेश देकर प्रोफाइल अपडेट की जावे.गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत  चिन्हित शाला से बाहर के बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मुख्य धारा से जोडऩा होगा।  

No comments:

Post a Comment